नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। वे लगातार जिले में चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पवई थाना क्षेत्र से आया है, जहां चोरों ने बीती रात वन विभाग एसडीओ (SDO) कल्पना तिवारी के सुने मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और 50 हजार नगदी सहित सोने की अंगूटी और जेवरात चुरा ले गए। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल, एसडीओपी सौरव रत्नाकर, थाना प्रभारी डीके सिंह डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीती रात पवई थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के पास वन विभाग SDO कल्पना तिवारी के सूने मकान पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि एसडीओ अपने ग्राम हटा गई हुई थी, तभी रात के समय में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह वन विभाग के चौकीदार दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ।
इसकी सूचना उसने वन परिक्षेत्र अधिकारी, एसडीओपी और पवई थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी डीके सिंह डॉग स्क्वाड टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना और पंचनामा कार्रवाई की। जिसके बाद घटना की सूचना SDO कल्पना तिवारी को दी गई। मामले में एसडीओपी ने बताया कि पचास हजार सहित सोने की अंगूठी जेवरात ले गए हैं।
हत्या के आरोपी को पागल बताने पर आक्रोशः थाने के सामने अर्थी रख किया प्रदर्शन, पुलिस की चर्चा विफल
बता दें कि, इससे पहले पवई वार्ड नंबर 10 में राम प्रताप मिश्रा के घर लाखों की चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। अब सवाल उठता है कि जब शासकीय कर्मचारियों के बंगले सुरक्षित नहीं हैं तो भला आम इंसान के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे। पुलिस को इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा और जल्द ही कड़ाई बरतते हुए अज्ञात चोरों को पकड़कर लगाम लगाना होगा, ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल व्याप्त रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक