नीलम राज शर्मा, पन्ना। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध मां कलेही मंदिर में फिर चोरी की वारदात हुई है. चोर दान पेटी का ताला तोड़कर  कैश लेकर फरार हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेः कार चोर गिरोह का पर्दाफाशः MP की 2 कार आंध्र प्रदेश से बरामद, इधर शादी समारोह से 10 लाख रुपए चोरी

मंगलवार सुबह तड़के एक चोर हथियारों से लैस होकर मंदिर के अंदर घुसा और दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें डाले गए दान पर साथ साफ कर दिया. चोर मंदिर के अंदर एक घंटे तक रहा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार समेत टीआई और एसएफएल की टीम पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Road accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे कार सवार तीन दोस्तों की मौत

बता दें कि मां कलेही मंदिर पन्ना जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों में सम्मिलित है. यहां पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है, जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 6 वर्षों में मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है. फिलहाल, पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’: चार धाम की यात्रा के बाद ‘मां नर्मदा’ और ‘गंगा मइया’ के दर्शन पर निकले ‘नंदी महाराज’, साल में 3 महीने तीर्थ यात्रा करते हैं 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus