नीलम राज शर्मा, पन्ना। देश में पहली बार बाघों की गणना (Tiger Count) पेपरलेस (Paperless) तरीके से होगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में ट्रैप कैमरा द्वारा की गई गणना में अच्छी खासी बाघों की मौजूदगी का खुलासा हुआ है। पीटीआर (PTR) में इन दिनों 64 बाघ घूम रहे हैं जो कि सभी वयस्क है।

पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे हुए बफर एरिया उत्तर वन मंडल में 13 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है। कुछ बाघ सीमावर्ती क्षेत्र में भी मिले हैं। कुल बाघ 85 से 90 के बीच में है। पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में 3.18 बाघ उपलब्ध है।

MP को फिर टाइगर स्टेट का तमगा मिलने पर CM बोले- कई घटनाओं के बावजूद लोगों ने बाघ संरक्षण को दिया बढ़ावा, प्रति व्यक्ति आय बढ़ने पर कहा- आज प्रदेश हर पैरामीटर पर आगे

टाइगर रिजर्व में संसाधनों की कमी से दो चरणों में इसे पूरा किया गया। गणना के लिए ट्रैप कैमरा खरीदना पड़ा। साथ ही ट्रैप कैमरा एक ही स्थान पर लगातार 25 दिनों तक चलता था। टाइगर रिजर्व ने कैमरे के साथ 14000 पेटियां और सहयोगी उपकरण भी खरीदे थे। ट्रैप कैमरा के जरिए बाघों की गणना के दौरान 162 जीबी डाटा यूज किया गया।

BREAKING- कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत: बाड़े में मिली लाश, अब तक 6 चीते और 3 शावकों की गई जान

कैमरों से बाघ तेंदुए सहित अन्य प्राणियों की 1770989 तस्वीरें ली गई। उन्हें एनालाइज करने के लिए जबलपुर (Jabalpur) भेजा गया। 14000 ट्रैप कैमरों से 40 किलोमीटर के जंगल को कवर किया गया। प्रति 2 वर्ग किलोमीटर में 2 कैमरे लगाए गए थे। 14310 में भी पर्याप्त संख्या में मिले हैं। इसके लिए 8 राज्यों के अलावा टाइगर रिजर्व के 9 से अधिक कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus