नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में भीषण हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया. इस घटना में तीन बच्चे समेत 5 लोग घायल हुए हैं, जिनकों गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- थम गया सुरों का कारवां…भारत रत्‍न.. लता मंगेशकर का 92 की उम्र में निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताब‍िक, घटना उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे नरैनी कालिंजर रोड की है. यहां शराब के नशे में ड्राइवर ने ट्रक को घर में घुसा दिया. इस हादसे में 2 महिलाएं और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकों स्थानीय लोगों ने मलवे से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  आधी रात पुलिस के 1 हजार जवान शहर में उतरे, 258 आदतन अपराधियों को किया गिरफ्तार, फिर भी बेखौफ बदमाशों का तलवार लेकर घूमते हुए वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि नरैनी कालिंजर रोड पर अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक मकान में घुस गया . इससे 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- MP में कोरोना से 6 मौत: पिछले 24 घंटे में 5 हजार 171 नए संक्रमित मरीज मिले, छोटे शहरों के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

इसे भी पढ़ें- MP: महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा, प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर बताई अपनी पीड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus