इदरीश मोहम्मद, पन्ना। BJP के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा आज शनिवार को पन्ना पहुंचे. जहां मतदाता और कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता के अटूट विश्वास और पार्टी के कार्यकर्ताओ के अथक मेहनत से भाजपा को एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों में ऐतिहासिक विजय मिली है.

वीडी शर्मा ने कहा, इस बार मुस्लिम मतदाताओं ने भी काफी हद तक अपना विश्वास पार्टी पर जताया और उनके पक्ष में वोट दिया. इसके साथ ही उन्होंने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन का नारा लगाने को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि इस तरह की की देश विरोधी ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को 68% वोट मिले हैं. देश के 10 चुनिंदा सांसदों में आपके क्षेत्र के सांसद आपके परिवार के सदस्य यानी मेरा नाम भी है. उन्होंने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के मतदाता प्रतिशत कम होने के बाद भी वोट शेयरिंग में देश के 10 चुनिंदा सांसदों में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का सातवां स्थान आना बड़ी उपलब्धि बताया है.

वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है. यहां हर की समीक्षा होती है और जीत की भी समीक्षा होती है. मध्य प्रदेश से लोकसभा चुनाव की समीक्षा की है. प्रदेश के 80% बूथों पर भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में विजय मिली है. बीजेपी जिन 20% बूथों पर चुनाव नहीं जीत सकी और कई बूथों पर कम अंतर से हारी है. उन बूथों में हमें कार्य करना है कि आने वाले चुनाव में उन बूथों पर भी चुनाव जीता जा सके.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m