मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के धार जिले में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में तीन शिक्षकों को जेल भेज दिया है। इसी तरह राजगढ़ जिले में भी तीन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में शिक्षा विभाग और प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

रेणु अग्रवाल, धार। जिले के नालछा के कन्या हाई स्कूल में दसवीं का एक प्रश्नपत्र का फोटो स्कैन कर सोशल मीडिया पर सर्कुलर करने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है वहीं दो और आरोपियों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है।नालछा में कन्या हाई स्कूल में 10 वीं बोर्ड की इंग्लिश पेपर वितरण के पश्चात उसका फोटो मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाना पाया गया। वही अन्य एक अतिथि अनाधिकृत शिक्षक की उपस्थिति पाई गई। इस पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं अतिथि शिक्षक, लिपिक, 2 शिक्षक एक दुकानदार की संलिप्तता पाई गई। पुलिस के द्वारा अतिथि शिक्षक सुमित यादव मुख्य आरोपी एवं मुकेश नायक लिपिक, दशरथ सोलंकी, बाबूलाल पटेल, मयंक इंदुलकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया।

Read More: MP पेपर लीक मामला: बोर्ड का नया तर्क, टीचर ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर वायरल किया, अबतक 19 शिक्षक निलंबित

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कल नालछा थाना अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसमें 420 आईटी एक्ट के तहत व परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें चीटिंग करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी सुमित यादव ,मुकेश नायक और अन्य कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुमित यादव अतिथि शिक्षक है। जेल भेजे गए तीन आरोपियों में संतोष यादव परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर बनाए गए थे। इन्होंने साठगांठ कर पेपर लीक कराने में सुमित यादव और मुकेश नायक की मदद की और अपना काम नहीं किया। संतोष यादव प्राचार्य शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बगड़ी है। अतिथि शिक्षक सुमित यादव को अवैध रूप से स्कूल में बुलाकर पेपर लीक करवाने में बड़ी भूमिका निभाई। रुपए कमाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा। मुकेश नायक शिक्षक कन्या हाई स्कूल नालछा है। बाबूलाल पटेल शिक्षक माध्यमिक स्कूल सराय पेपर स्कैन कराने और उसे अवैध रूप से लीक करवाने में मदद की। इनकी ड्यूटी परीक्षा के दौरान लगाई गई थी।

Read More: MP पेपर लीक मामलाः रायसेन से एक आरोपी गिरफ्तार, खंडवा से एक आरोपी हिरासत में, तीन अलग अलग जिले में पुलिस ने मारे छापे, फोटो वायरल करने वाले 4 टीचर भी गिरफ्तार

मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के पिपलिया कुल्मी परीक्षा केंद्र की केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा एवं धनराज पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा जारी नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला के आवेदन पर माचलपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब इस पेपर के सीरियल नंबर देखे गए तो वह पिपलिया कुल्मी केंद्र पर जारी हुए थे। इसी को आधार मानते हुए भोपाल की टीम द्वारा पहले इस मामले की जांच की गई। जांच में कही न कही केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की भूमिका मानी गई। इसे देखते हुए तीनों शिक्षकों को निलंबित करने के बाद अब पेपर लीक करने के आरोप में माचलपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

Read More: MP पेपर लीक मामलाः क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गुजरात से किया गिरफ्तार, रायसेन, खरगोन और सतना में भी पुलिस ने की छापेमारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus