पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज एनडीए ने सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद बुलाया। इस दौरान पूरे प्रदेश भर में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कराया। बिहार बंद के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जगहों से हैरान करने वाली खबरें भी सामने आई। दरभंगा में जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिला की गाड़ी को रोक दिया। वहीं, कई जगहों पर पत्रकारों और शिक्षकों के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है।
‘बीजेपी के बंद की जनता ने बजा दी बैंड’
बिहार बंद पर कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, बीजेपी के बंद की जनता ने बैंड बजा दी, बुरी तरह विफल साबित हुई बीजेपी। उन्होंने कहा कि, दूसरों को चुन चुन कर गाली देने वाले बीजेपी वालों ने एक विक्षिप्त की गाली को मुद्दा बना बिहार को परेशान करने का काम किया। बिहार ने इनकी भीषण विफलता का बाजा बजा दिया! मोदी जी वोट के लिए कितना नीचे गिरोगे, मरी हुई मां का भी इस्तेमाल करोगे।
जगह-जगह देखने को मिली गुंडागर्दी
बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में बंद समर्थकों की गुंडागर्दी देखने को मिली, जहां विरोध करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के पास की है। वहीं दरभंगा में जाम में फंसी एक गर्भवती महिला की बीजेपी नेताओं से बहस हो गई, उसे अस्पातल जाने से रोका गया। इस बीच ड्यूटी पर जा रही एक अन्य महिला भी जाम में फंस गई, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं से उसकी बहस हुई।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें