Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन सर्वे के नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि महागठबंधन बहुमत से पीछे नजर आ रहा है।

एग्जिट पोल के आंकड़े को देख एनडीए के नेता जहां फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के नेता 14 नवंबर का इंतजार करने को कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पप्पू यादव ने दिया सीएम नीतीश को ऑफर

इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को एक बड़ा ऑफर दे दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि, बीजेपी उनकी (नीतीश कुमार) पीठ में कभी भी खंजर घोंप सकती है। इसलिए नीतीश कुमार चाहें तो महागठबंधन में उनका हमेशा स्वागत है। पप्पू यादव ने कहा कि, महिलाओं को नीतीश कुमार पर विश्वास है, बीजेपी पर नहीं। नीतीश कुमार बीजेपी पर कभी भरोसा नहीं करेंगे।

एग्जिट पोल पर पप्पू यादव का बयान

वहीं, बिहार के एग्जिट पोल पर पप्पू यादव ने कहा कि, एग्जिट पोल कब सही था। आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है? मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है। बिहार में महागठबंधन की सरकार आ रही है। सारे एग्जिट पोल फेल होने जा रहे हैं। जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है। ये वोटिंग भी यही दिखा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: बाहुबलियों की 5 सीटों पर किसका जलवा बरकरार? अनंत सिंह, ओसामा और शिवानी शुक्ला में किसकी सीट फंसी