Pappu Yadav News: बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है. बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति के अपमान को लेकर इन दोनों नेताओं के खिलाफ ये नोटिस दिया गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर को सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी’
विशेषाधिकार हनन नोटिस मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, राष्ट्रपति का पद देश के 140 करोड़ लोगों के लिए सर्व गर्वित पद भी है और गौरवान्वित सम्मान से उस पद को देखा भी जाता है. भाजपा या किसी पार्टी के बारे में आलोचना करना राष्ट्रपति की आलोचना नहीं है. भाजपा का काम है, हमेशा नए सबूतों के साथ मुद्दों से लोगों को दूर रखना. यदि मेरे किसी भी आचरण या मेरे किसी भी विचार से किसी को आहत होगा तो मैं उसे स्वीकार भी करूंगा और माफी भी मांगूंगा. मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी.
मैं कभी ऐसा नहीं चाहूंगा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि, वह (राष्ट्रपति का) पद गरिमा का पद है, लेकिन संवैधानिक रूप से सरकार की बात ही राष्ट्रपति महोदय कह रही थीं. मेरी ओर से किसी भी परिस्थिति में किसी को भी ठेस पहुंचाने वाली बात नहीं है. मैं कभी ऐसा नहीं चाहूंगा कि मेरे आचरण से किसी को ठेस पहुंचे.
सांसद ने राष्ट्रपति को लेकर कही थी ये बात
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से यह कहा था, पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं. वहीं, सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि, राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें