Indigo Flight Crisis: इंडिगो एयरलाइंस के बढ़ते परिचालन संकट के बीच देशभर में बवाल मचा हुआ है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ आज ही करीब 600 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे यात्रियों की हालत बद से बदतर हो गई। देशभर के कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है।
सांसद ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोग पर उठाए सवाल
सासंद पप्पू यादव ने आज शुक्रवार (05 दिसंबर) को एक्स हैंडल से पोस्ट कर सवाल उठाया है और सरकार पर तंज भी कसा है। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- “इंडिगो की मनमानी क्यों? क्योंकि अपने इंडिया का पूरा एयरलाइंस सेक्टर एक प्राइवेट कंपनी के नाम कर दिया गया! जब देश में कॉर्पोरेट की दलाली खाने वाली सरकार होगी तो यही हाल होगा! संचार के क्षेत्र में यही किया गया। वह भी अंबानी के नाम है, सवाल है आखिर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोग कहां भांग पीकर सोई है?”
सांसद ने कहा कि, “सभी सेक्टर में सरकार कॉम्पीटिशन खत्म कर मोनोपॉली कायम कर रही है, तो कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया लापता है!”
जन सुराज ने भी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक्स पोस्ट में लिखा- “आज सुबह से देख रहा हूं कि न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर फ्लाइट लेट होने को लेकर पूरी व्यवस्था पर बहस हो रही है, चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन गरीब की ट्रेन 10–20 घंटे लेट हो जाए, स्टेशन पर रातें कट जाएं, उस पर देश में न कोई प्राइम टाइम होता है, न ही किसी की जवाबदेही।”
उन्होंने आगे लिखा, “यही भारत की दो यात्राएं हैं। फ्लाइट लेट हुई, तो पूरी व्यवस्था हिल गई। ट्रेन 20 घंटे लेट… तो अरे भाई, भारतीय रेलवे है…आदत डाल लीजिए। क्योंकि केंद्र सरकार के लिए देश में गरीबों की यात्रा समस्या है ही नहीं। उसे बस एक रूटीन मान लिया गया है और यही सबसे बड़ी समस्या है।”
ये भी पढ़ें- बिहार की सियासत में निशांत कुमार की एंट्री कल! देखेंगे पार्टी का काम-काज, जदयू के बड़े नेता ने दिया हिंट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


