पटना. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर सिस्टम की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी संवैधानिक व्यवस्था रही। हाल ही में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय पैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति पर कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं, बल्कि व्यवस्था के हर स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पप्पू यादव का बयान
पप्पू यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्पीकर साहब और लोकसभा ने निर्णय ले लिया लेकिन सवाल केवल जस्टिस यशवंत वर्मा का नहीं है। न्यायपालिका से लेकर सांसद, पूरी व्यवस्था और संविधान बनाने वाले संस्थानों तक में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इस पर कार्रवाई कब होगी? पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि सिर्फ एक न्यायाधीश को निशाना बनाकर असल मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है।
मंत्रिमंडल पर भी उठाए सवाल
पप्पू यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल से ज्यादा भ्रष्टाचार कहीं नहीं है। फैसले ऊपर से नीचे तक बिकते हैं, और सिस्टम में ईमानदारी बची ही नहीं है। अगर पारदर्शिता और जवाबदेही लानी है तो सिर्फ जस्टिस वर्मा पर नहीं, पूरे सिस्टम पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता को न्याय मिलने में वर्षों लग जाते हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोग कानून से ऊपर समझे जाते हैं।
यशवंत वर्मा केस
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद लोकसभा स्पीकर ने तीन सदस्यीय जांच पैनल के गठन को मंजूरी दी थी। यह पहली बार है जब न्यायपालिका से संबंधित किसी बड़े पदाधिकारी के खिलाफ इस स्तर की जांच शुरू की गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें