राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बयान पर सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनसे इस्तीफा मांगा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिमांड ज्यादा है, लेकिन खाद आधा है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खाद को लेकर हम विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी तो है। अगर खाद की कमी नहीं होती तो लाइन नहीं लगती। एमपी में डिमांड ज्यादा है और खाद आधा है। इसे लेकर हम विधानसभा के अंदर और बाहर आवाज बुलंद करेंगे।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान: खाद की समस्या को लेकर कहा- यह मेरा विषय नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मांगा इस्तीफा
कृषि मंत्री ने दिया था गैर जिम्मेदाराना बयान
दरअसल, कल प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया था। खाद की समस्या को लेकर उन्होंने कहा था कि यह मेरा विषय नहीं है। मेरा विभाग नहीं है, सहकारिता के जरिए खरीदी होती है। खाद वितरण सहकारिता करती है। प्रदेश में खाद की कहीं कमी नहीं है। जहां कमी है हमें बता दीजिए। कांग्रेस के आरोप निराधार हैं। कैबिनेट में मैं मौजूद था वहां इस प्रकार की कोई बात ही नहीं।
खरीदी केंद्रों में भीड़ पर दिया था ये तर्क
मंत्रीजी ने आगे कहा था कि जहां कमी है, कांग्रेस बताएं, वहां घर-घर खाद पहुंचा दूंगा। खाद खरीदी केंद्रों पर लग रही किसानों की भीड़ पर तर्क दिया कि लोग खाद लेने जब जाते हैं तो एक दुकान पर नहीं मिलती तो दूसरी दुकान पर चले जाते हैं। बंटने में अगर थोड़ी कठिनाई आती है और 100-50 लोग इकट्ठा हो जाते हैं तो वह उसको कहते हैं कि खाद नहीं मिल रहा।
नेता प्रतिपक्ष ने मांगा था रिजाइन
वहीं कृषि मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि किसानों की समस्यायों का पता नहीं है, तो कृषि मंत्री इस्तीफा दें। यह प्रदेश के मंत्री का अल्पज्ञान है। किसानों के मंत्री होकर किसानों की बात करना नहीं चाहते है। हर जिले से मांग आ रही है, यदि खाद की पूर्ति हो गई तो बुलेटिन जारी करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक