शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना की किस्त में देरी होने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई ? वहीं पीसीसी चीफ ने नए नाम जोड़ने और लाभार्थियों की आयु सीमा 21 से कम, 60 से अधिक करने की मांग की है।
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, “लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!” लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई? वैसे भी एमपी बीजेपी विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा?
ये भी पढ़ें: दिग्विजय के गद्दार वाले पोस्टर पर सियासत: बीजेपी बोली- मुस्लिम समाज के मौलाना बनने की कोशिश, कांग्रेस ने की देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कहा कि ‘सत्ता ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं। वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं! मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें! वोट के लिए झूठ बोलने वाली भारतीय जनता पार्टी लाडलियों को धोखा दे रही है! तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए!
ये भी पढ़ें: जबलपुर में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन: PCC चीफ बोले- अब प्रदेश अध्यक्ष की तरह पावरफुल होंगे जिला अध्यक्ष, आइडियाज ऑफ एमपी के तहत होगा संगठन का गठन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें