हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में 26 जनवरी संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झंडा वंदन किया। इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष चिंटू चौकसे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए। जीतू पटवारी ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की है।
निर्वाचन आयोग-प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
“देश में अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब और गरीब। 20 प्रतिशत लोगों के पास 80 प्रतिशत संपत्ति सिमट गई है।” यह बात पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं रह गया और “एक व्यक्ति–एक वोट” के अधिकार पर सीधा हमला हो रहा है, जो भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कर्ज में डूब चुका है और बीते दो साल में नेशनल मीडिया में प्रदेश की छवि सबसे नकारात्मक रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयानों का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री स्वीकार करते हैं कि डीएम भ्रष्ट हैं, तो यह साफ संकेत है कि सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है-यह एक संवैधानिक संकट जैसा है।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: देशभक्ति के रंग में डूबा मध्य प्रदेश, डिप्टी सीएम, मंत्री-विधायकों और अफसरों ने किया झंडा वंदन, जानें आपके जिले में किसने फहराया तिरंगा
भाजपा में अंदरूनी खटास- जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ ने कहा कि “आज संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री से आग्रह है कि प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई हो। पैसे देकर पोस्टिंग और फिर सत्ता की सेवा-यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।” 26 जनवरी को मंत्री विजय शाह के मामले पर पटवारी ने कहा कि भाजपा में अंदरूनी खटास है। “अगर मुख्यमंत्री की रीढ़ मजबूत होती तो विजय शाह, स्वास्थ्य मंत्री, भागीरथपुरा हादसे के बाद जिम्मेदार लोगों और यहां तक कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं पर भी कार्रवाई होती।”
ये भी पढ़ें: एमपी में गणतंत्र दिवस की धूम: बीजेपी और कांग्रेस दफ्तर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया झंडा वंदन
पीने के पानी और SIR को लेकर कही ये बात
जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर और प्रदेश के कई हिस्सों में पानी पीने लायक नहीं है-“25 साल की भाजपा सरकार एक गिलास शुद्ध पानी नहीं दे पाई।” 70 प्रतिशत पानी पीने योग्य नहीं है। पानी से बीमारियां फैल रही हैं, लोग अस्पतालों में भर्ती हैं-सरकार को जवाब देना होगा।” SIR में नाम काटने-जोड़ने के मुद्दे पर पटवारी ने चेतावनी दी कि अवैध तरीके से नाम जोड़ना या काटना अपराध है। “गलत जानकारी देने पर FIR और सजा का प्रावधान है। जो बीएलओ भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे, वे जेल के लिए तैयार रहें।” अंत में उन्होंने संविधान, भाईचारे और देश की एकता को मजबूत रखने का संकल्प दोहराया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





