राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने घायल महिलाओं को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बमोरी-बसौदा तिराहे पर एक हादसा हुआ था। जिसमें कुछ महिलाएं घायल हो गई थी। वहीं रास्ते से गुजर रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपना काफिला रुकवाया और घायलों की मदद की। उन्होंने अपनी गाड़ी से महिलाओं अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की सियासत में मालवा का दबदबा! कांग्रेस में पीसीसी चीफ-नेता प्रतिपक्ष और महिला कांग्रेस अध्यक्ष मालवा संभाग से, बीजेपी में भी सत्ता-संगठन में बड़ा कद
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को नरसिंहपुर जा रहे थे। वे पूर्व वित्तमंत्री स्व. कर्नल अजय नारायण मुशरान की 94वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में हादसा देखकर उन्होंने मानवता का फर्ज निभाया। इस दौरान पटवारी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सुखदेव पांसे और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

