अजय शर्मा,भोपाल। अपने लापरवाह रवैये के लिए पहचाने जाने वाला मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) एक बार फिर विवादों में है. ऐसा इसलिए की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक के बाद एक भर्ती परीक्षाए टल रही है. हालिया मामला किसी तरह की कोई सूचना नहीं होने के बाद पीईबी ने एक बार फिर अक्टूबर में होने वाली दूसरी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने से जुड़ा हुआ है.
12 अक्टूबर से होने वाली साल की दूसरी नई भर्ती परीक्षा टाल दी गई हैं. इसमें समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह दो उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 शामिल है, जो रद्द कर दिया गया है.
अब ये आने वाले 4 और 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसके पहले यह परीक्षा 6-7 अगस्त को प्रस्तावित की गई थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. इस भर्ती के लिए लगभग 12 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इससे पहले हाल ही में समूह 3 के अंतर्गत सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की तारीख बदलकर 24 सितंबर से बढ़ाकर 6 नवंबर कर दी गई. इसके लिए करीब 82 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया.
मतलब 2022 में अब तक कोई नई भर्ती नहीं हो पाई. परीक्षा रद्द करने से उम्मीदवार बुरी तरह से परेशान हैं. उनका कहना है कि पीईबी पूरी तरीके से फेल साबित हो रहा है. वहीं राज्य सरकार भर्ती निकालने के बाद भी परीक्षा नहीं करा पा रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भी भी सवालों के घेरे में आ गया है.
ये होने वाली हैं परीक्षा
- 15 से 16 अक्टूबर प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)
- 17 से 18 अक्टूबर प्रि नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट
- 29 से 30 अक्टूबर को होने वाली एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट
- 29 से 30 अक्टूबर को होने वाली प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक