रायपुर। सांसद फूलोदेवी नेताम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि शीघ्र जारी करने की अपील  की है. छत्तीसगढ की बकाया राशि अप्रैल से जुलाई तक 2827 करोड रुपए है, सांसद फूलोदेवी नेताम द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने क्षतिपूर्ति के लिए पैसा नहीं होने की बात कही है.

गौरतलब है कि कोरोना काल में जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि का भुगतान इन दिनों बड़ा मुद्दा बना हुआ है. एक तरफ केंद्र सरकार राज्यों से रिजर्व बैंक के जरिए ऋण लेने की बात कह रही है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार का माना है, जैसा कि सांसद फूलोदेवी नेताम के पत्र से स्पष्ट है कि राज्य सरकार के बैंक से ऋण लेने की स्थिति में भविष्य में केंद्र की ओर से भुगतान को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सांसद फूलोदेवी नेताम ने वित्त मंत्री से केंद्र से बैंक से ऋण लेकर राज्य को भुगतान करने की अपील की है.