परवेज खान, शिवपुरी। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का प्रतिनिधियों की नियुक्ति का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक ने पुलिस थानों के बाद अब उपजेल में भी प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है, जहां मुकेश पंसारी को दायित्व सौंपा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके इस निर्णय को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो सकती है।

सबसे पहले 3 थानों में की थी प्रतिनिधि की नियुक्ति

बता दें कि इससे पहले प्रीतम लोधी ने अपनी विधानसभा के 3 थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। खनियाधाना में इंदल लोधी कुन्दौली, बमौरकलां में उदय सिंह यादव बुड़ेरा और मायापुर में लोकेन्द्र यादव (बंटी) तेरही को नियुक्त किया गया था। 

हर दिन एक विधायक बनाने की कही थी बात

बीते दिनों उन्होंने यह भी कहा था “बिजली से लेकर सभी विभागों में वह विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति करेंगे। विधानसभा का हर नागरिक और कार्यकर्ता विधायक बनेगा। मैं अपनी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता और नागरिक को विधायक बनाना चाहता हूं। हम हर विभाग में प्रतिनिधि बनाएंगे, चाहे वह थाना हो, मंडी हो, नगर पालिका हो, कृषि हो या फिर बिजली विभाग। कुछ विभागों में प्रतिनिधि बना दिए हैं, कुछ और बनाने हैं।”

कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए थे। जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता में इसका जिक्र करते हुए कहा था, “प्रीतम लोधी जो कर रहे हैं वह बीजेपी का चरित्र है और संविधान विरोधी भी है। कलेक्टर, SDM, SDOP जो भी आता है, लेन-देन बिना किए नहीं आता है। वो फिर जनता से उगाहता है और फिर लाल डायरियां बनती है।”

उपजेल में विधायक प्रतिनिधि का क्या काम?

विधायक के इस निर्णय से कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं। उपजेल जैसी जगह जहां कैदियों को सजा काटने के लिए रखा जाता है, वहां प्रतिनिधि का क्या काम होगा? क्या इससे सुरक्षा में कोई बाधा तो नहीं होगी, जैसे कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। हालांकि, जानकारों का कहना है कि विधायक प्रतिनिधि या सांसद प्रतिनिधि बनाने जैसा किसी नियम का उल्लेख कहीं नहीं है। अब देखना यह होगा कि प्रीतम लोधी के इस निर्णय का जनता पर सकारात्मक असर होता है या नहीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m