इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, जिले में पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है। अब जिले में ही युवा हवाई जहान उड़ाने का गुर सीख सकेंगे। इसके लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पन्ना जिले के ग्राम सकरिया में अब नया पायलट ट्रेंनिंग सेंटर खुल गया है। जिससे अब नौजवान युवक हवाई जहाज उड़ाने के गुर सीख सकेंगे। गुरुवार को स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर इस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया। अब उन बच्चों को एक बड़ी सौगात मिल गई है जो पायलट की ट्रेनिंग करने बड़े-बड़े महानगरों का रुख किया करते थे।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स स्टेशन और सिविल एयरपोर्ट क्षेत्र में हर्ष फायरिंग पर रोकः विंग कमांडर ने कलेक्टर से की थी शिकायत, 6 से ज्यादा मेटेलिक फायर बुलेट्स बरामद

विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं पायलट ट्रेंनिंग सेंटर के ऑनर रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह ट्रेनिंग सेंटर अपने आप में अलग होगा और हम अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि करीब 25 साल पहले इसी जगह पर पायलट ट्रेंनिंग सेंटर हुआ करता था। किसी वजह से सरकार ने उसे बंद कर दिया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद आखिरकार एक बार फिर पन्ना में पायलट ट्रेंनिंग सेंटर खोला गया है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर FIR दर्ज, VHP के आवेदन पर हुई कार्रवाई, ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के निरंतर नये कीर्तिमान रचे जा रहे है। प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिये हवाई सेवाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पन्ना जिले के सकरिया स्थित नवनिर्मित हवाई पट्टी का औपचारिक शुभारंभ किया गया। हवाई पट्टी के लोकार्पण से अब पन्ना में भी हवाई सेवा की सुविधा मिल सकेगी। फॉल्कन एविएशन अकादमी यहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र संचालित करेगी। हवाई पट्टी सकरिया की रूद्रगढ़ के नाम से अलग पहचान भी स्थापित होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m