शिखिल ब्यौहार,सागर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 5 महीने में 5वीं बार मध्य प्रदेश पधारे हैं. आज पीएम ने सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया. भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि सागर की धरती, रविदास जी का आशीर्वाद और आप सभी महानुभाव है. आज सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है. इस संस्कृति को और समृद्ध करने के किए कला संग्रालय की नीव पड़ी है. संतों की कृपा से मुझे यह भूमिपूजन का अवसर मिला. मैं काशी से संसद हूं, तो मुझे दौहरी खुशी है. एक साल के बाद जब यह मंदिर बन जाएगा, तो फिर आऊंगा. मुझे बनारस में कई बार उनकी जन्म स्थली पर जाने का सौभाग्य मिला है. संत रविदास स्मारक में दिव्यता भी होगी और भव्यता भी होगी.

रविदास ने कहा था पराधीनता सबसे बड़ा पाप

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. उन्होंने समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया. रविदास जी ने अपने दोहे में कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन, अतिरिक्त रेल लाइन और सड़क परियोजना की भी दी सौगात

मैंने कहा था किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा

कोरोना के दौर में पूरी दुनिया की व्यवस्थाएं चरमरा गईं. गरीब-दलित के लिए हर को आशंका जता रहा था, कहा जा रहा था कि 100 साल बाद इतनी आपदा आई है. मैंने कहा था कि किसी को भी खाली पेट सोने नहीं दूंगा. मैं भली-भांति जानता हूं कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है. मैं आपके भी परिवार का भी सदस्य हूं. हमारे प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. देश में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज को हो रहा है. पहले योजनाएं चुनावी मौसम के हिसाब से आती थीं.

एससी-एसटी-ओबीसी को योजनाओं का मिल रहा लाभ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पहले की सरकार चुनावी के आधार पर योजनाओं को लाते थे. आज नवजातों की सुरक्षा के किए मिशन इंद्र धनुष चलाया जा रहा है. सिकल सेल एनीमिया के किए अभियान चला रहे हैं. 2025 तक देश को टीवी मुक्त करेंगे. इन बीमारियों का शिकार भी गरीब होता है. अब आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है. बिल चुकाने का काम आपका बेटा कर देता है. आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल खोल रहे हैं. खाना, किताब और बेटियों के लिए सुकन्या योजना शुरू की है. एससी एसटी ओबीसी के लिए स्कालरशिप दी जा रही है. मुद्रा योजना में सबसे ज्यादा एससी एसटी समाज के ही लोग है.

संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन पर बोले सीएम शिवराज: आज सौभाग्य का दिन, पीएम मोदी के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा एमपी

बिना रुके भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे

वनवासी के लिए विशेष योजना चलाई जा रही है. कोई भी दलित, पिछड़ा बिना घर के न हो. पानी मिले इसके लिए योजना चलाई जा रही है. एससी-एसटी अपने पाव पर खड़े हैं. समाज में सम्मान भी मिल रहा है. लाखा बंजारा का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया. जिन्होंने लबा शासन किया उन्होंने कुछ नहीं किया. अब हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं. एससी-एसटी और ओबीसी को हमारी सरकार उचित अवसर दे रही है. इस वर्ग के लिए ही काम किया जा रहा है. कई राज्यों में जनजाति समाज के इतिहास को अमर करने म्यूजियम बना रहे हैं. सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ना है. हम बिना रुके भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे.

सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को की थी घोषणा

बता दें कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

 5 महीने में मोदी 5वीं बार मध्य प्रदेश आए

  • 1 अप्रैल (भोपाल): पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
  • 25 अप्रैल (रीवा): पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए. मोदी ने 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. तीन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
  • 27 जून (भोपाल): भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
  • 1 जुलाई (शहडोल): राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया. साथ ही एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे.
  • 12 अगस्त (सागर): संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus