हेमंत शर्मा, इंदौर/ धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश पहुंचे और धार जिले के भैसोला में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अब हर दुकान के बाहर बोर्ड लगाया जा सकता है- “यहां स्वदेशी है।” प्रधानमंत्री ने राज्यों की सरकारों को भी निर्देश दिया कि वे अपने प्रदेश में “मैं हूं स्वदेशी” अभियान की शुरुआत करें।

जन्मदिन पर जनता का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही हजारों लोगों ने “मोदी-मोदी” के नारों से स्वागत किया। उनका पारंपरिक पगड़ी और आदिवासी तीर-कमान से अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10वीं सदी की मूर्ति और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक भेंट किए।

पीएम मित्रा पार्क से बदलेगा कपड़ा उद्योग

पीएम मोदी ने कहा कि देश में सात पीएम मित्रा पार्क बनेंगे, जिनमें सबसे पहला शिलान्यास धार में हुआ है। पार्क से 3 लाख रोजगार सृजित होंगे, जिनमें 7% महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। कपास की खेती करने वाले किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और भारत का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगा।

महिलाओं के लिए राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत करते हुए कहा कि कैंसर, शुगर, बीपी और टीबी जैसी बीमारियों की जांच अब मुफ्त होगी।सभी दवाइयां और आगे का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होगा। यह अभियान 2 अक्टूबर तक विजयादशमी तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा – “एक बेटे और भाई के नाते मैं आपसे मांगता हूं कि आप संकोच न करें और जांच जरूर करवाएं।”

ऑपरेशन सिंदूर और नया भारत

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने बहनों का सिंदूर मिटाया था, लेकिन भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” कर आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। उन्होंने दो टूक कहा-  “यह नया भारत है, जो परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, बल्कि घर में घुसकर मारता है।”

स्वदेशी का दिया बड़ा संदेश

त्योहारों के इस मौसम में प्रधानमंत्री ने “स्वदेशी मंत्र” पर बल दिया। उन्होंने कहा- “जो भी खरीदें, वह देश में बना होना चाहिए। उसमें हिंदुस्तान का पसीना बहा होना चाहिए।” पीएम ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाएं- “यहां स्वदेशी है।” महात्मा गांधी के स्वदेशी विचारों को याद करते हुए पीएम ने कहा कि यही अभियान देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

सीएम डॉ. मोहन ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा- “आज धार-झाबुआ का अंचल आपके आगमन से धन्य हो गया है। आपके नेतृत्व में भारत ने अद्वितीय प्रगति की है। मोदी है तो मुमकिन है।” उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क कपास से कपड़े तक उत्पादन का नया केंद्र बनेगा और देवी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को आगे बढ़ाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H