कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दुनियाभर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंदिर बनने वाला है। वकील विजय सिंह चौहान ‘सत्यनारायण की टेकरी’ पर पीएम मोदी का मंदिर बनाएंगे। जुलाई महीने में ये मंदिर बनाया जाएगा। लगभग 10 फीट ऊंचे छोटे से मंदिर में पीएम मोदी की डेढ़ फुट की मूर्ति रखी जाएगी। मंदिर बनाने के पीछे उद्देश्य यही है कि पीएम मोदी के किए गए कामों को आने वाली पीढ़ी याद रखें।

सियासत: RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस MLA, अटकलों का दौर शुरू हुआ तो निलय डागा ने दी ये सफाई

वकील विजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है और दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाया है। आने वाली पीढ़ियां मोदी के कामों को जान सके। इसके लिए ग्वालियर की सत्यनारायण टेकरी पर उनका मंदिर बनाया जा रहा है। पीएम मोदी का मंदिर बनने के बाद ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 10 फीट ऊंचे छोटे से मंदिर में पीएम मोदी की डेढ़ फुट की मूर्ति रखी जाएगी।

प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान: कहा- नूपुर शर्मा घर से नहीं निकल पा रही, कन्हैया का सिर काट दिया, श्रद्धा के 35 टुकड़े किए, हम कैसे मानें देश में हिंदू सुरक्षित

बता दें कि वकील विजय सिंह ने सत्यनारायण टेकरी पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का मंदिर बनाया गया है। इसके अलावा हिंदी माता मंदिर,जटायु मंदिर भी है। अटल बिहारी वाजपेई के जीवनकाल में ही यहां उनका मंदिर बनवा दिया था। इस मंदिर में अटल जी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम होते हैं। हिंदी माता मंदिर पर हिंदी दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम होते हैं, जिसमें हिंदी को चाहने वाले लोग शिरकत करते हैं।

BIG NEWS: इंजीनियर हेमा मीणा नौकरी से बर्खास्त, छापे में निकली थी करोड़ों की मालकिन

फाइल

बीमार गायों के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत: CM शिवराज बोले- एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस, गाय पालने के लिए किसानों को मिलेंगे 900 रुपए महीने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus