निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी जिले की पुलिस ने एक महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो को वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल महिला थाना सिवनी में 6 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि चारगांव बंडोल निवासी हरिओम उर्फ भूरा मर्सकोले ने उसके साथ जबदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिस पर महिला थाना सिवनी में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ 8 लाख 39 हजार 500 रुपये के ठगी का प्रकरण थाना बंडोल में पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिवनी कुमार प्रतीक ने टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 8 हजार रुपये का ईनाम भी घोषणा था. जिसके बाद सबूत और सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी को छत्तीसगढ़ के उरला थाना क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है. आरोपी हरि ओम मर्सकोले की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल और 7.65 mm भरे 10 राउण्ड जब्त किये गए. जिसे आरोपी द्वारा झारखंड राज्य से लाना बताया गया है. बता दें कि आरोपी 2 महीने से महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्यों में पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहा था.
MP: सरकारी गाड़ी में शराब! ठेकेदार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर शराब में जहर खुरानी से एक की मौत, मरने से पहले लिखे सबूत में इस महिला का जिक्र
इमरान खान,खंडवा। खंडवा में नगर निगम के कर्मचारी को चकमा देकर बदमाश रुपयों से भरा बैग चुरा ले गए. घटना बॉम्बे बाज़ार क्षेत्र की है. कर्मचारी ने कोतवाली थाने में अज्ञात युवकों की शिकायत की है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मचारी के बैग में करीब 30 हजार रुपये रखे थे. जिसे बदमाशों ने पार कर दिया. वही पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में ही पूरी घटना कैद हो गई. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही है.
आज लोक अदालत होने से निगम कर्मचारियों द्वारा अधिभार में छूट देकर वसूली की जा रही थी. निगमकर्मी अमित मोहे भी इस वसूली में लगे हुए थे. वे वसूली से इकट्ठा हुए रुपये नगर निगम कार्यालय में जमा कराने जा रहे थे. इस बीच शहर के मुख्य बॉम्बे बाज़ार के पास एक युवक आकर उन्हें कहा कि उनके रुपये गिर गए हैं. जैसे ही निगम कर्मचारी अपने बाइक से उतरकर पीछे देखा, वैसे ही युवक बाइक पर टंगा उनका पैसे से भरा बैग लेकर भाग गया.
बताया जा रहा है कि बैग में करीब 30 हजार रुपये और मशीन रखी हुई थी. कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रुपये से भरा बैग ले जाते हुए एक युवक नजर आया है. निगम कर्मचारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें