चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में लूटपाट और चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का है। जहां लगातार हो रही चोरी की वारदात में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर क्षेत्र में ही रहने वाले लखन योगी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।

कुत्तों के आतंक के बाद जागा निगमः पेट लवर्स पर होगी कार्रवाई, महापौर बोलीं- श्वान अभ्यारण बनाने की तैयारी

दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में लगातार हो रही चोरी के मामले में ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था। इसी को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी की थी। जिसे लेकर पुलिस ने ग्रामीण अंचल में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर क्षेत्र में ही रहने वाले लखन योगी नाम के एक युवक को पकड़ा है।

AI का नौकरियों पर प्रहार: IMF की रिपोर्ट पर कमलनाथ ने जताई चिंता, कहा- आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ रोजगार के सृजन पर काम करना होगा

जानकारी के अनुसार, जब रात में ग्रामीण के सभी लोग सो जाते थे तो वो चोरी के लिए निकल जाता था। फिर घर के बाहर से लेकर घर में रखे हुए सामानों को चोरी कर फरार हो जाता था। फिलहाल पुलिस मामले में पकड़े गए लखन से पूछताछ में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-