शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने बिहार के पटना से एक ठगी करने वाले शातिर जालसाल को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी एक नहीं बल्कि दो तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देता था. जिसे जानकार आपका सिर चकरा जाएगा. आरोपी झारखंड का रहने वाला है. जो बेरोजगार युवकों से रोजगार दिलाने के नाम पर उनसे उनके डॉक्यूमेंट लेता था और उन्हीं के डॉक्यूमेंट से युवकों के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट खोलता था.

आरोपी का नाम अनूप है. जो रोजगार दिलाने के नाम पर डॉक्यूमेंट के साथ लोगों से कुछ पैसा भी लेता था. इस तरह से आरोपी अनूप ने करीब 300 बैंक अकाउंट खोले. अब इन अकाउंट को आरोपी अन्य ठगी करने वाले लोगों को अलग-अलग दामों में बेच देता था. जिससे अच्छी कमाई हो जाती थी.

इसे भी पढ़ें : MP में आकाशीय बिजली का कहर, धान की रोपाई कर रहीं दो महिलाओं की मौत

वहीं दूसरी तरफ आरोपी ने हैदराबाद की एक कंपनी में वॉलेट बना रखा है. जिसमें लोगों से रोजगार देने के नाम पर लिए गए पैसों को रखता था. उसके इस वॉलेट से आरोपी थोड़े-थोड़े पैसे उन 300 अकाउंट में डाल देता था और उसके बाद धीरे-धीरे सारे पैसे निकाल लेता था. अकाउंट खाली होने पर दूसरे से अकाउंट बैंक किट सहित अन्य अपराधियों से बेच देता था.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किए आदेश

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

आपको बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब राजधानी भोपाल का रहने वाला एक युवक इसी ठगी का शिकार हो गया. आरोपी ने भोपाल के इस युवक से भी 10 लाख रुपए की ठगी की थी. जिसकी शिकायत पर भोपाल पुलिस ने छानबीन शुरु की तो शातिर जालसाल का मोबाइल फोन बंद बता रहा था. हालांकि पुलिस लगातार उसे मोबाइल फोन को ट्रेस कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार किया. अब तक आऱोपी के 23 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. फिलहाल आने वाले समय में आरोपी के अन्य साथी और मामले में और बड़ा खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : MP में 7 अगस्त से शुरु होगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, PM मोदी करेंगे वर्चुअली शुभारंभ