दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए है। चोर गिरोह के शातिर बदमाश चोरी करने वाले वाहन को पहले हायर किया करते थे। रास्ते में ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे वाहन से कहीं दूर फेंक देते थे। बाद में वाहन लेकर चंपत हो जाते थे। इसके बाद वाहनों को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में ऊंची कीमत पर बेच देते थे।

गिरोह के सदस्यों ने कुछ दिन पहले गोटेगांव से एक वाहन किराए पर लेकर जबलपुर गए। रास्ते में जबलपुर के पास ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर उतार दिया। इस दौरान ड्राइवर की चैन एवं पैसे लेकर चंपत हो गए थे।

इसे भी पढ़ेः MP में आईपीएल सट्टे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन जिलों की पुलिस ने 2 लाख कैश और 23 लाख 72 हजार की सट्टा-पत्ती जब्त की

होश आने के बाद इसकी सूचना नरसिंहपुर पुलिस को युवक ने दी थी। घटना को नरसिंहपुर पुलिस ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस चोर गिरोह से बहुत बड़ी मात्रा में वाहनों की जानकारी हासिल हुई है। उन्हें जब्ती करने की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ेः महाकाल के दर्शन टिकट पर समिति ने ऐसा क्या छाप दिया कि पुजारी ही करने लगे विरोध, जानिए पूरा मामला