MP Police Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार अब छह अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं फॉर्म में संशोधन की सुविधा 8 अक्टूबर तक मिलेगी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी। पहले इसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 थी। जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Exam 2025: 13 हजार पदों पर निकली भर्ती, सच होगा सरकारी नौकरी का सपना, परीक्षा की तारीखों का ऐलान

यहां करें आवेदन

पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मदीवार अब 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

आयु

उम्मीदवार की आयु 29 सितंबर 2025 तक कम से कम 18 साल होनी चाहिए। एमपी के सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के मुताबिक, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये, मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन के 200 रुपये और विभागीय परीक्षा के लिए (SC/ST/OBC/EWS) 100 रुपये फीस देना होगा।

ये भी पढ़ें: MP Police Result: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें

30 अक्टूबर से परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। प्रदेश के 11 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, रतलाम, नीमच, खंडवा, सागर, सतना और सीधी में परीक्षाएं होगी। एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी। 8:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 9:30 से 11:30 बजे के बीच परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी।

चयन प्रक्रिया

पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन होगा। एग्जाम का स्तर हाई स्कूल योग्यता पर आधारित होगा।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के पद पर नियुक्ति मिलेगी। जिनका वेतन 19,500-62,000 रुपये प्रतिमाह होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H