भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) की पहचान डायल 112 से होगी। डायल-100 की जगह नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे इमरजेंसी में अलग अलग नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा।

यूरोपीय देशों की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इससे अलग-अलग नंबर याद रखने के झंझट से बचेंगे। प्रदेश में नई एफआरवी सेवा शुरू होने के बाद भी अगर कोई 100 नंबर डायल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में लैंड होगी। जहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड की कॉल डायवर्ट की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक संपत्ति कर नहीं भरने पर TAX होगा डबल: करदाताओं के खिलाफ कुर्की की होगी कार्रवाई, टारगेट से पीछे चल रहा नगर निगम दिखाएगा सख्ती

रिस्पॉन्स टाइम घटेगा

मौजूदा 100 एफआरवी को मौके पर पहुंचने में 30 मिनट तक लग जाते हैं। नई व्यवस्था में शहरी इलाकों में यह समय 15 मिनट से भी कम होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 20-25 मिनट से घटाकर 15-20 मिनट किया जाएगा।

1200 नई FRV से कम होगा रिस्पॉन्स टाइम

मध्य प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है। इससे न सिर्फ पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे, बल्कि एफआरवी की संख्या भी 200 बढ़ जाएगी। इससे इमरजेंसी में लोगों तक पुलिस की पहुंच पहले से तेज होगी। गौरतलब है कि एफआरवी रोज 5.81 प्रतिशत मामलों में मौके पर पहुंच रही है। अब तक 8.70 करोड़ कॉल आ चुकी हैं। इसमें से 1.88 करोड़ लोगों तक FRV पहुंची। 11.89 लाख हादसों में मौके पर पहुंची।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H