सागर। सुरखी पुलिस ने 10 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। 2 दिन पहले सड़क किनारे एक लाश मिलने के मामले में पुलिस ने ड्राइवर की हत्या करने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि मारपीट से आहत होकर उसने साथी के गले में पेचकस मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
दरअसल बीते शुक्रवार को सुर्खी पुलिस को डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचना मिली थी कि सुरखी से सागर की ओर 10 किलोमीटर आगे दीपक जैन के वेयरहाउस के सामने समनापुर के पास रोड पर एक डेड बॉडी पड़ी है। बताया जा रहा था कि एक्सीडेंट की वजह से उसकी मौत हुई है। सूचना पर तत्काल डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल से कुछ दूर एक टैंकर खड़ा मिला जिसमें एक शख्स यतेंद्र कश्यप सवार था।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह गाड़ी में सो रहा था। मृतक उसकी गाड़ी का ही अन्य ड्राइवर राजू है। उसका एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वाहन की बारीकी से चेकिंग करने पर टैंकर के पिछले टायरों पर खून लगा मिला जिससे शंका होने पर सागर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।
एफ एस एल अधिकारी ने बारीकी से जांच की तो ट्रक के केबिन में सीट पर खून के धब्बे मिले जिससे शक और गहरा होने पर ट्रक में दूसरे ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक ड्राइवर ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की थी। जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने मृतक के गले पर पेचकस मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को सड़क पर रखकर उसके ऊपर कंटेनर चढ़ा दिया। साक्ष्य छुपाने के लिए उसने कंटेनर को दूर खड़ा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H