राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के लिए अच्छी खबर है। एमपी पुलिस को 112 तकनीकी डायल 100 वाहन मिलेंगे। इन वाहनों का वितरण 15 अगस्त को होगा।

कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं त्वरित बनाने के उद्देश्य से यह विभाग की महत्वपूर्ण पहल है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों को 112 नए तकनीकी डायल 100 वाहन सौंपे जाएंगे। इन अत्याधुनिक वाहनों के माध्यम से पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और आमजन तक त्वरित सहायता पहुंचाने में उल्लेखनीय सुधार होगा।

7 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और त्रिपुंड अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, 

पुलिस अफसरों के ड्राइवर बदलने के निर्देश

दफ्तरों में लंबे समय से अटैच पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाना ने समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए है। पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में बरसों से जमे पुलिसकर्मी हटाने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त और लंबे समय से अटैच पुलिसकर्मियों को थानों में भेजा जाए। सभी अफसर अधीनस्थ स्टाफ के कार्यों की समीक्षा करें। स्टाफ रोटेशन के आधार पर लाया जाए। लंबे समय से एक ही अधिकारी का वाहन चला रहे ड्राइवर को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। अब वाहन चालकों का रोटेशन किया जाए।

MP Morning News: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को CM डॉ मोहन का तोहफा, खातों में आएंगे 1500 रुपये,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H