![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जबकि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में गोहपारू पुलिस ने अवैध शराब कारोबार करने वाले 4 लोगो के ठीहे पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। गोहपारू पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है।
खंडवा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर: अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगों के द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिस पर गोहपारू पुलिस ने दबिश देते हुए ग्राम गोड़ारु मे हनुमंती साहू व ग्राम भर्री मे संजय सिंह एवं निर्भय सिंह ग्राम चुहिरी में नीलेश जायसवाल के ठीहो में गोहपारु पुलिस दबिश देकर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है। थाना गोहपारु मे चारों आरोपियों के विरुद्ध 329/23,331/23,332/23 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पृथक पृथक पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इधर एसपी की स्पेशल टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की जब्त
वहीं इधर एसपी की स्पेशल टीम ने भारी मात्रा में नशीली सामग्री जप्त कर की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन जब्त की है। नशे का कारोबार करने वाले पिता बेटा बेटी समेत 3 अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। पिता संतोष गुप्ता बेटी पूजा गुप्ता व बेटा प्रिंस गुप्ता समेत असद अली, विकास लोधी, धर्मेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक की स्पेशल टीम को यह सफलता मिली है। कोतवाली व सोहागपुर थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की गई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/NASHILI-INJEKSHN-1024x768.jpg)
MP में दर्दनाक हादसा: रिटर्निंग वॉल गिरने से चार मजदूर दबे, तीन की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/SHRAB-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक