शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर रही हो। लेकिन उनके किए गए एक पोल ने उन्हीं की पोल खोलकर रख दी है। प्रदेश की जनता से पुलिस प्रशासन ने सवाल किया कि कितने प्रतिशत लोग उनकी कार्यप्रणाली से खुश हैं? इस पर लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने बिना झिझक के ना में जवाब दे दिया। 

Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व के बफर इलाके में 60 चीतलों की शिफ्टिंग, बाघों की बनेंगे खुराक

दरअसल प्रदेश में पुलिस प्रशासन कितनी कार्रवाई कर रही है, उनकी कार्यप्रणाली से कितने लोग संतुष्ट हैं, इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोल किया। आशंका थी कि कुछ प्रतिशत लोग ही न में  वोट करेंगे। लेकिन लोगों की जो प्रतिक्रिया आई उसे देखकर शायद प्रशासन भी परेशान हो गया। कुल 78 प्रतिशत लोगों ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली संतोष जनक नहीं है और उन्हें सुधार की जरूरत है। वहीं 22 प्रतिशत यूजर्स इससे संतुष्ट दिखाई दी। 

सिर कटी लाश मिलने से सनसनी: 8 दिनों से लापता था युवक, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा

अब यह आंकड़े सामने आने के बाद जाहिर हो रहा है कि एमपी पुलिस की कार्रवाई से लोग काफी नाखुश हैं। आशंका है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम और कार्रवाई के तरीके को लेकर लोग नाराज हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई के तरीके में किस तरह बदलाव करती है। साथ ही क्राइम में लगाम लगाने के क्या उपाय किए जाते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m