शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 साल पहले साल 2007 में शुरू हुआ राम वन पथ गमन प्रोजेक्ट भले ही आज भी अधूरा है। लेकिन अब सरकार भगवान श्री कृष्ण पथ की शुरुआत करने जा रही है। प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम राजनीति करती है। सालों के बाद भगवान श्रीराम से जुड़ा प्रोजेक्ट बीजेपी सरकार पूरा नहीं कर पाई। फाइलों में दफन आस्था के इस प्रोजेक्ट को 15 माह की कांग्रेस सरकार में गति मिली। तब 70 करोड़ रुपये की लागत से काम भी हुए। 

Cooperative Elections: कांग्रेस ने चार सदस्यीय समिति की गठित, अरुण यादव समेत इन्हें मिली चुनाव की जिम्मेदारी 

बीजेपी ने राम के नाम पर प्रदेश की आस्था को ठगने का काम किया है, तो अब भगवान श्री कृष्ण के नाम पर सियासी रोटियां सेकने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम के नाम का उपयोग किया, लेकिन उनके विचारों को नहीं अपनाया। बीजेपी का सिर्फ एक ही काम है। झूठ बोलो, बार-बार बोलो और जोर से बोलो। छत्तीसगढ़ में बीती कांग्रेस सरकार ने श्री राम के प्रोजेक्ट पर तेजी से अमल किया। 

बीजेपी ने किया पलटवार 

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है, भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि सरकार लगातार ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के स्थलों को विकसित करने का काम कर रही है। भगवान श्री राम और कृष्ण से जुड़े प्रोजेक्ट को भी जल्द पूरा किया जाएगा। बीजेपी ने यह भी माना कि छत्तीसगढ़ में प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम हुआ। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की संयुक्त भागीदारी से राम पथ गमन प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया गया। इस प्रोजेक्ट में 60 फीसदी भाग केंद्र और 40 फीसदी हिस्सा प्रदेश सरकार का है। 2019 में कार्ययोजना तैयार कर 22 करोड़ रुपये का बजट दिया था। मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m