राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजय की मुलाकात को लेकर बीते एक महीने से छाया कोहरा छट गया है। रविवार को दोनों को मुलाकात हो गई है। उनके साथ पूर्व सीएम कलनाथ भी मौजूद थे। वहीं उनके मुलाकात पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों का दल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिग्विजय सिंह से नहीं कमलनाथ से मिले। और अंत में “शिव” के हुए “कमल” !
मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा किसानों के मुआवजे और नामंकन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा किसानों से बात कर मुख्यमंत्री ने समस्या को समझने की कोशिश की। आज प्रदेश का किसान परेशान है। बड़ी बड़ी योजनाओं के लिए जमीन ली जाती है लेकिन किसानों को सही मुआवजा नहीं दिया जाता है। सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है। किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है इसके बारे में मुख्यमंत्री शिवराज को जानकारी दी।
कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों का दल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिग्विजय सिंह से नहीं कमलनाथ से मिलेंगे !
और अंत में “शिव” के हुए “कमल” !
😅😅😅@nitendrasharma2
@PrabhuPateria
@pravindubey121
@sandeepbhmarkar
@vatsal1978 pic.twitter.com/ZLQS48Vi4v— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) January 23, 2022
कमलनाथ ने कहा मैने समय नहीं मांगा था, दिग्विजय सिंह ने समय मांगा था। मैं उनके साथ गया था, शिवराज से स्टेट हैंगर पर मुलाकात के दौरन बताया था कि दिग्विजय सिंह धरना दे रहे हैं। कमलनाथ ने कहा इन गांवों की समस्या सही है। मैने गांव वालों से समस्या सुनी थी अब सीएम के ऊपर है कि अन्याय को दूर करें। उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगया है कि प्रदेश का किसान त्रस्त है। किसानों की जमीन ली जा रही है उन्हें खाद नहीं मिल रहा है।
अमर जवान ज्योति को लेकर कमलनाथ ने कहा ये नीति और नियत का प्रश्न है। मोदी जी देश के इतिहास को मिटा देना चाहते हैं। मोदी चाहते हैं कि 2014 के हिसाब से इतिहास लिखा जाए। जरुर लिखा जाएगा 2024 के लोकसभा के चुनाव में आज का मतदाता जागरूक है।
सीएम मुंह चलाकर आ जाते है
बीजेपी सांसद केपी यादव के लेटर पर कमलनाथ ने कहा अगर वो दुखी है तो कईयों ने पत्र लिखे होंगे। एक पत्र सामने आया है। ये बीजेपी का आपसी मामला है आपस में ये मामला सुलझाएं।बूथ विस्तारक योजना के तहत सीएम के बूथ पर जाने पर कमलनाथ का तंज शिवराज जिस बूथ पर जा रहे वहां बिजली, पानी और टॉयलेट नही। गैस चूल्हा नही है ये आंखे कान बंद कर जाते हैं और मुंह चलाकर आ जाते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक