मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस सूची के बाद दिग्गज नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत के स्वर तेज कर दिए हैं। पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता सब में आक्रोश है। कई नेता टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। सतना जिले की नागौद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को फिर से टिकट दिए जाने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं दूसरी ओर मनासा सीट से अनिरुद्ध मारू को टिकट दिए जाने पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही यह कहा है कि अगर सीट नहीं बदली गई तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
मुझे घोड़े से गधा क्यों बनाया पार्टी सबूत दे
अनमोल मिश्रा, सतना। जिले की नागौद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी बगावत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को फिर से टिकट दिए जाने से नाराज टिकट के दावेदारों ने मोर्चे खोलने शुरू कर दिए हैं। शनिवार की रात पार्टी कार्यालय का घेराव करने के बाद गगनेंद्र समर्थकों ने रविवार को एक बैठक कर बगावती तेवर दिखाए। गगनेंद्र ने अल्टीमेटम दिया कि इस निर्णय का खामियाजा भाजपा को तीन सीटों पर भुगतना होगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय का घेराव करने के बाद रविवार को एक बैठक कर भाजपा की खिलाफत की आवाज बुलंद कर दी। इस बैठक में गगनेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा रैगांव सीट से टिकट के दावेदार रहे पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के पुत्र पुष्पराज बागरी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य रानी बागरी भी मौजूद रहीं।
गगनेंद्र ने यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अब अपने अगले राजनैतिक कदम के संबंध में रायशुमारी की। इस दौरान गगनेंद्र का गुस्सा भी फूटा और उन्होंने भाजपा संगठन पर सीधा हमला बोलते हुए एक नहीं तीन सीटों पर खेल बिगाड़ने की खुली चेतावनी दे दी।
MP की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय! BJP जल्द जारी कर सकती है छठवीं लिस्ट
पार्टी सबूत दे, क्यों बनाया मुझे घोड़े से गधा
समर्थकों के बीच पहुंचे गगनेन्द्र प्रताप सिंह टिकट वितरण के पार्टी के निर्णय से खासे खिन्न नजर आए। उन्होंने मंच से यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों भाजपा ने 83 साल के बुजुर्ग को तब भी टिकट दिया जब वे खुद चुनाव न लड़ने की बात कह रहे थे? आखिर किस सर्वे के आधार पर पार्टी ने नागेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया। क्या हम अयोग्य थे, क्या यहां बिना बगावत किए युवाओं को मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने पार्टी से सर्वे दिखाने की मांग करते हुए कहा कि मुझे मेरे समर्थकों ने रेसकोर्स में सबसे तेज दौड़ने वाला घोड़ा बनाया था। लेकिन भाजपा ने उस घोड़े को गधा बना दिया। मैं यह जानना चाहता हूं, मेरे कार्यकर्ता- समर्थक भी जानना चाहते हैं कि आखिर मेरी अयोग्यता का आधार क्या है। मुझे घोड़े से गधा क्यों बनाया गया। पार्टी इसका सबूत दे, मैं आजीवन कभी टिकट की मांग नहीं करूंगा।
उन्होंने भाजपा को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर भाजपा अगर अपने सबूत से संतुष्ट न कर पाई तो इस चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक नागौद सीट ही नहीं तीन सीटों पर नुकसान उठाना पड़ेगा। हम तीन सीटें भाजपा से छीनेंगे। हमें अगर दरी ही बिछाना है तो कहीं भी बिछा लेंगे, लेकिन अगर आग लगेगी तो मकान सिर्फ हमारा ही नहीं जलेगा, जद में कई और भी आएंगे।
मनासा विधानसभा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी का विरोध
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। भाजपा और कांग्रेस ने नीमच जिले में अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में दोनों ही दलों के असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मनासा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा और भाजपा के जिला महामंत्री राजेश लढा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिरुद्ध मारू को टिकट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 26 नवंबर को कुकड़ेश्वर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा। इस सम्मेलन में एक व्यक्ति को निर्दलीय चुनाव लड़वाने के लिए निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मनासा से भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवार के रूप में वर्तमान विधायक अनिरुद्ध मारू को पुनः उम्मीदवार बनाया है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी असंतोष है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अनिरुद्ध माधव मारू के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएं। ऐसा नहीं होने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही जा रही हैं ।
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चावला ने वर्तमान विधायक और भाजपा के उम्मीदवार अनिरुद्ध मारू पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने मारू की कार्यशैली व्यवहार को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। और पार्टी से अपना निर्णय बदलने का आग्रह किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक