अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul gandhi) के लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी (BJP) आक्रामक रुख अपनाए हुए है और लगातार उनसे माफी की मांग कर रही है। उनके बयान को लेकर जहां संसद (Parliyament) में जमकर हंगामा हुआ, वहीं मध्यप्रदेश (MP) में भी बयान को लेकर सियासत (Politics) जारी है। राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) बिफर पड़े है। राहुल गांधी के “मैं सांसद दुर्भाग्य से हूं वाले” बयान पर सीएम शिवराज ने जोरदार हमला बोला है।

Read More: प्रधानमंत्री की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातः धार जिले में “पीएम मित्र” मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, मोदी ने खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

शिवराज ने कहा कि- राहुल गांधी मेच्योर नहीं है मानसिक आयु बच्चों जैसी है और अपरिपक्व है, लेकिन इस नेता को कांग्रेस जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने को जुटी हैआश्चर्य की बात है। इसका क्या मतलब है क्या ये संसद का अपमान नहीं है, क्या जनता का अपमान नहीं है, लोकतंत्र का अपमान नहीं है। उन्हें लोकतंत्र के मंदिर का अपमान किया है संविधान का अपमान किया है, आस्था विश्वास पर चोट की है।

Read More: Big Breaking: MP में आज सुबह से ही फिर पेपर लीक गिरोह एक्टिव, टेलीग्राम ग्रुप पर केमिस्ट्री का पेपर वायरल

अजीब नेता है जहां बोलना चाहिए तो विदेश भाग जाते है। विदेश में जाकर देश की आलोचना करते है। प्रधानमंत्री के विरोध में अंधे हो गए। ये सब क्या देशद्रोह की सीमा में नहीं आता। कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जवाब दे क्या वो सहमत है।
क्या मतलब ऐसे बयान का, उनसे ज़्यादा समझदार हमारे बूथ का कार्यकर्ता होता है।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तमिलनाडु जाएंगे, भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव, राजधानी में प्रस्‍फुटन समितियों और स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ, पूर्व CM कमलनाथ महू और खरगोन जाएंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus