भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) का आज अलग अंदाज देखने को मिला. झाबुआ के हलमा महोत्सव (Halma Mahotsav) में सीएम कंधे पर गैती लेकर पहुंचे. हेलीकॉप्टर से गैती लेकर नीचे उतरने की फोटो सामने आई. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं के विरोध के बाद अब शिवराज सिंह खुद विकास को खोदकर खोजने के लिए निकल पड़े है.
दरअसल झाबुआ जिले में हाथीपावा की पहाड़ी पर चल रहे हलमा महोत्सव में श्रमदान करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमला अद्भुत परंपरा है. इसके बाद उन्होंने यहां ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया. हेलीकॉप्टर से गैती लेकर नीचे उतरे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैती वाली फ़ोटो पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशभर में निकली विकास यात्राओं के विरोध के बाद अब शिवराज सिंह जी खुद विकास को खोदकर खोजने के लिए निकल पड़े है.
बता दें कि झाबुआ जिले के हलमा महोत्सव में शामिल होने राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे थे. सामूहिक श्रमदान से जल संरचना निर्माण किया गया. विश्व विख्यात झाबुआ जिले की संस्कृति व भगोरिया उत्सव की धूम भी इस आयोजन में दिखाई दी. तीन राज्यों के 40 हज़ार लोग गैंती और फावड़े लेकर उत्सव में शामिल हुए. सीएम ने कई करोड़ों के विकासकार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक