अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सवाल जवाब शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है. अब मैं लगातार कमलनाथ से पूछूंगा वो एक भी पूरे नहीं किए. जिस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिये. प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है.
सीएम शिवराज का आरोप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है. उनके वचनपत्र में जो उन्होंने वचन दिए थे, अब मैं लगातार कमलनाथ जी से पूछूंगा वो एक भी पूरे नहीं किये. आज मैं एक वचन आपको बताता हूं. इन्होंने कहा था कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेहूं, चना, सरसों या चावल हों, सभी पर बोनस देंगे. सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या… कमलनाथ जी. आखिर झूठ की भी एक हद होती है. अब सवाल पूछने का सिलसिला शुरू होगा.
कमलनाथ ने किया पलटवार
सीएम शिवराज के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने पलटवार किया है. कमलनाथ ट्वीट कर जवाब में लिखा है कि सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं. हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए. ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है. मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है. अगर हमारी घोषणा जनहित की है, तो आप इसे लागू करें.
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि वैसे, आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिये. प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है. मुझे लगता है, आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि इसी साल 2023 के विधानसभा चुनाव होने है. जिसकी तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टी लग गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक