शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी बैठक बुलाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 14 दिसंबर (गुरुवार) को सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकती है। 

CM Oath Ceremony: मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे मोहन यादव, पीएम मोदी, अमित शाह, योगी समेत बीजेपी के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

बता दें कि विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। 14 दिसंबर को बैठक सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें कमलनाथ के साथ सभी नवनियुक्त विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला भंवर जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। दोनों नेता दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे।चुनाव के बाद कांग्रेस की यह बैठक अहम मानी जा रही है। 

BJP के मुख्यमंत्री फैसले के मुरीद हुए दिग्विजय के भाई: MP-CG और राजस्थान में नए चेहरों को मौका, लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस आलाकमान से की ये मांग

कौन होगा नेता प्रतिपक्ष ?

कांग्रेस की करारी हार के बाद सबसे ज्यादा निगाहे इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में इस बार कई नेता शामिल हैं। अजय सिंह, उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, राजेंद्र सिंह के अलावा जयवर्धन सिंह और सचिन यादव भी नेता प्रतिपक्ष की रेस में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भी इस बार नेता प्रतिपक्ष के पद पर चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। 

MP के नए CM मोहन यादव का इस शहर से गहरा नाता, यहां बुआ के हाथ की बनी खिचड़ी और कचौरी के हैं शौकीन

बता दें कि 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए परेशान करने वाले रहे। सत्ता में वापसी के सपने संजो रही कांग्रेस को जनता ने एक बार फिर से विपक्ष में बैठने का फैसला सुनाया था। पार्टी को प्रदेश की 230 में से 66 सीटें ही मिली हैं।  ऐसे में अब कांग्रेस एक बार फिर से विपक्ष में बैठेगी।  

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus