शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा कप सिरप कांड और गौ मांस तस्करी मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सियासी हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि- कफ सिरप से बच्चों की मौत बेहद दुखद घटना है। हम पहले से कर रहे थे चेतावनी, सरकार अब जागी है। हानिकारक कफ सिरप को तुरंत बैन करने की मांग की थी।
10-10 लाख मुआवजा दिया जाए
सरकार ने हमारी बात के बाद कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया है। कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को जेल भेजा जाए और जिन बच्चों की मौत हुई है उनके परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए। उन्होंने पूछा है कि सरकार बताए, आखिर इतने समय तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सख्त निगरानी जरूरी है।
कांग्रेस- बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियोः एक दूसरे पर जमकर उछाली कुर्सियां,
केंद्र सरकार गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करे
गौ मांस मामले में पीसी शर्मा ने कहा-बीजेपी गांव-वंश की परंपरा की बात करती हैं, फिर भी प्रदेश में गौहत्या के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? गौमाता की रक्षा में सरकार पूरी तरह विफल है। मध्यप्रदेश में गौहत्या और गौमांस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि- केंद्र सरकार गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करे। पूरी कांग्रेस पहले दिन से यह मांग कर रही है।पुलिस का ध्यान अपराध रोकने पर नहीं, बल्कि चौराहों पर वसूली पर है। पुलिस का काम हर चौराहे पर चालान काटना ही रह गया है, गौ मांस के मामलों में कार्रवाई नहीं होती है।
छिंदवाड़ा कांड के बाद सीएम डॉ मोहन का बड़ा एक्शन: एमपी में Coldrif सिरप पूरी तरह से बैन,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें