अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दल द्वारा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है। इसी कड़ी कांग्रेस द्वारा 5 शहरों के नगर निगम के लिए नाम लगभग तय कर लिया गया है। कांग्रेस निकाय चुनाव में विधायक और उनके परिजन को उतारने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इंदौर से विधायक संजय शुक्ला का नाम लगभग तय बताया जा रहा है। वहीं उज्जैन से विधायक महेश परमार कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी हो सकते हैं। ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम महापौर पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है। सागर से सुनील निधि जैन को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है।
इधर कांग्रेस संगठन प्रभारी सीपी शेखर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार योग्य है तो परिवारवाद का कोई मायने नहीं रखता। योग्य उम्मीदवार को ही टिकट देंगे। इंदौर से विधायक संजय शुक्ला को टिकट देंगे। विधायक नेताओं के परिजनों को भी टिकट देंगे। बीजेपी में भी परिवारवाद है सरकार में कई मंत्री नेता पुत्र हैं।
कांग्रेस के परिवारवाद पर बीजेपी ने हमला बोला है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गांधी परिवार परिवारवाद का पोषक है, तो निकाय चुनाव में टिकट नेताओं के परिवार वालों को ही मिलेंगे। आज के समय में कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं सिर्फ नेता ही बचे हैं, इसलिए प्रदेश में हो रहे स्थानीय चुनावों में कांग्रेस में वंशवाद ही देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सब परिवारवाद के पोषक हैं।
कांग्रेस के परिवारजनों को टिकट देने के फ़ैसले पर मंत्री विश्वास सारंग ने भी पलटवार किया है। कहा कि इसमें नया क्या है ,कांग्रेस यही करती आ रही है और करेगी। गंगा गंगोत्री से बहती है, और जब ऊपर से ही गंदगी रहेगी तो नीचे भी गंध ही आएगी। पूरी कांग्रेस ही परिवारवाद से चल रही है, वर्ना राहुल गांधी में तो इतनी योग्यता है नहीं कि उन्हें अध्यक्ष बनाया जाए। सोनिया गांधी विदेशी नागरिकता रखी हुई हैं, और उनके नेतृत्व में ऐसी सरकार चल रही है। जब दिल्ली में बैठ कर ही ये सब होगा तो यहां भी होना ही है। इनकी ये ढकोसलेबाजी यहां भी चलेगी। इसमें कुछ नया नहीं है ये किसी को भी टिकट दें हार तय है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक