हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में शराब को लेकर राजनीति थम नहीं रही है। पक्ष-विपक्ष में शराब को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ उमा भारती ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं भोपाल के सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शराब वाली बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने साध्वी को सलाह दे डाली कि यदि शराब औषधि का काम करती है तो खुद भी लिया करें। उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट को भी आड़े हाथों लिया है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार को सांवेर दौरे पर थे। इस दौरान वह सांवेर के समीप लक्ष्मण खेड़ी गांव भी पहुंचे जहां सांवेर क्षेत्र के कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे और उनकी परेशानियों को लेकर मीडिया से चर्चा की। वे बोले कि कांग्रेसजनों को जो परेशान किया जा रहा है। उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। उन सारे प्रकरणों को मैं स्वयं देख रहा हूं। लड़ेंगे, कानूनी कार्रवाई करेंगे। मामले को अदालत में ले जाएंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सांवेर के तहसीलदार पर भी निशाना साधा और कहा कि विवाद के एक मामले में जिन लोगों पर हमला हुआ उन्हीं पर केस लगा दिया गया। ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम दलित होने का दावा करते हो और दलित सीट से चुनाव लड़ते हो। एक दलित की वेदना नहीं समझ रहे हो। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बयान पर भी तंज कसा और कहा कि यदि शराब औषधि का कार्य करती है तो वह खुद लिया करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक