शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज से मुलाकात नहीं होने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए हैं. जिस पर सियासत गर्मा गई है. सीएम से मुलाकात में कमलनाथ ‘इन’ और दिग्विजय सिंह ‘आउट’ हो गए. एक तरफ दिग्विजय सिंह से सीएम शिवराज नहीं मिल रहे हैं और दूसरी ओर कमलनाथ से बड़ी आसानी से मिल गए. स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात हुई. आधा घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. उसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ धरने पर भी आकर बैठ गए. अब इसके भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के इतिहास की पहली तस्वीर है, जब दो पूर्व मुख्यमंत्री सड़क पर बैठे हैं.

अधिकारी समय तय कर पलट जाते हैं, अब लिखित में दें- दिग्विजय

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि डेढ़ महीने से समय मांगने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. किसानों के मुद्दे पर सरकार बात नहीं करना चाहती है. जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा. अब मुलाकात को लेकर सीएम हाउस से लिखित आश्वासन देना होगा. सरकार के अधिकारी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. पहले अधिकारी फोन लगाकर मुलाकात का समय तय करते हैं, फिर मना कर दिया जाता है. लिखित में समय मिलने के बाद 23 जनवरी को मुलाकात करूँगा. सरकार मुआवजे के नाम पर मजाक कर रही है.

MP में कुत्तों ने 3 साल की नंदिनी को नोंच डाला: ढाई मिनट संघर्ष के बाद बच्ची की मौत, प्रशासन ने 10 हजार का लगाया मरहम, गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक

कमलनाथ से सीएम की आधे घंटे हुई मुलाकात

इधर स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात हुई है. करीब आधा घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों नेताओं की चर्चा हुई. दिग्विजय सिंह को मुलाकात का समय नहीं मिला. लेकिन कमलनाथ से स्टेट हैंगर पर शिवराज ने आधा घंटा मुलाकात की.

शिवराज से मुलाकात पर क्यों बोले कमलनाथ ?

मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात कर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से मैं लौट रहा था, तभी स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई. शिवराज स्टेट हैंगर से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. शिवराज ने ही मुझे बताया दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे हुए हैं. उसके बाद में दिग्विजय सिंह के धरने में शामिल होने आया. कमलनाथ को शिवराज के अलग से समय देने के सवाल पर भड़के. कमलनाथ ने कहा मुझे कोई भी समय अलग से नहीं दिया गया था. दोनों एक समय पर स्टेट हैंगर पहुंचे थे, तो मुलाकात हुई. शिवराज जी ने मुझसे कहा कि मुझे मुलाकात से कोई परहेज नहीं है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि  उन्हें डेढ़ महीने से मुलाकात का समय नहीं मिला है. आज का दिन अधिकारियों ने तय किया था बाद में मना कर दिया गया.

गृहमंत्री के तालिबानी वाले बयान पर दिग्विजय का पलटवार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तालिबानी क्या होता है, मुझे नहीं पता. हम लोग गांधीवादी जरूर हैं. गृहमंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के समय मांगने को राजनीतिक पाखंड और तालिबानी तरीका बताया था. दिग्विजय समय मांग रहे है या अड़ी डाल रहे हैं.

दिग्गी बंगले से सीएम हाउस के रास्ते बंद: दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज लिखकर दें कब मिलने बुला रहे, गृहमंत्री ने कहा- ये पॉलिटिकल पाखंड और तालिबानी तरीका है

बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने ट्वीट कर कमलनाथ-दिग्विजयसिंह पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि “नकुल-बकुल” का ध्यान रखना सर जी! मैं जरा अब @digvijaya_28 की “नौटंकी” में बैठ आऊं ! 😅😅😅 (जनता को क्या मूर्ख समझते हैं पाखण्डी कांग्रेसी नेता).

23 जनवरी को मुलाकात का मिला समय

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 21 जनवरी यानी आज मिलने का समय दिया था, लेकिन किसी किन्हीं कारणों के चलते वो नहीं मिल रहे हैं. अब 23 जनवरी दोपहर 12 बजे का मिलने का समय दिया है. इसी को लेकर दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वो लिखकर दे.

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus