शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘ब्रा और भगवान’ पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान के बाद एमपी की पॉलिटिक्स गरमा गई है। कांग्रेस ने अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(home minister narottam mishra) पर निशना साधा है। वहीं ‘ब्रा और भगवान’ पर दिए विवादित बयान के विरोध में राजधानी भोपाल में हिंदू संगठन ने अभिनेत्री के पोस्टर जलाए। 

इसे भी पढ़ेः ‘ब्रा’ वाले बयान पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्वर से मांगी रिपोर्ट, इधर हिंदू संगठन ने माफी मांगने की धमकी दी 

अभिनेत्री श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Congress spokesperson Narendra Saluja)  ने लिखा कि- छोटे- छोटे मामलों में सीधे FIR का निर्णय लेने वाले गृह मंत्री, फ़िल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी के भगवान का अपमान किये जाने के मामले में कह रहे है कि “ मेने भी देखा है, सुना है, पुलिस कमिश्नर से सारे तथ्य , संदर्भ बुलवाएंगे और फिर निर्णय लेंगे।

इसमें क्या जाँच , क्या तथ्य , क्या विषय , क्या संदर्भ…?
यह तो सीधे – सीधे धार्मिक भावनाओं का अपमान है , इसमें तो तुरंत FIR होना चाहिये…पता नही गृह मंत्री जी क्यों साहस नही दिखा पा रहे है… ख़ुद को धर्म प्रेमी और धर्म का रक्षक बताने वालों की यह है वास्तविकता…?

इसे भी पढ़ेः अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ‘ब्रा’ का साइज भगवान ले रहे हैंः वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची अभिनेत्री ने दिया विवादित बयान, देखिए VIDEO

वहीं दूसरी तरफ श्वेता तिवारी के बयान के विरोध में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में श्वेता तिवारी के पोस्टर जलाए। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्वेता तिवारी माफी मांगे नहीं तो फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़ेः रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबरः स्टेशनों-ट्रेनों में अवैध वेंडरों का कब्जा, फर्जी आईडी बनाकर बेच रहे सामान, जानिए रेलवे ने क्या अपील की 

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ की अनाउंसमेंट और शूटिंग को लेकर भोपाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया था। यहां मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का विवादित बयान दे डाला था। श्वेता तिवारी ने कहा कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’। विवादित बोल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस कमिश्नर बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई 

श्वेता तिवारी विवादित बयान मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा कि मामले में गृहमंत्री से निर्देश मिले हैं। मामला संज्ञान में आया है। मामले में क्या कार्रवाई संभावित है। वैधानिक प्रावधान क्या की जा सकती है। इसका परीक्षण किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः जहर खाने का LIVE VIDEO: युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे समेत चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी कुछ दिन पहले की थी सुसाइड 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus