शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘राम वन गमन पथ’ (Ram Van Gaman Path) पर एमपी की सियासत गर्म हो गई है। योजना श्रेय कांग्रेस के लेने पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ( Culture Minister Usha Thakur) ने कहा कि ये वही लोग है जो भगवान राम (lord ram) पर सवाल उठाए थे। ये हमारा सपना, इसे बीजेपी ( BJP) ही पूरा करेगी। वहीं उषा ठाकुर के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ( Former Minister PC Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि राम वन पथ गमन का प्रोजेक्ट कांग्रेस ( Congress) सरकार ने बनाया था। राम के मुद्दे पर बीजेपी सिर्फ राजनीति करती है। 

इसे भी पढ़ेः रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा 

दरअसल संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ‘राम वन गमन पथ’ को हकीकत में तब्दील होने के सवाल कर कहा कि रामवन गमन पथ का कार्य जल्द पूरा करने के लिए न्यास कमेटी गठित की जाएगी। वहीं कांग्रेस की योजना होने पर उषा ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग है जो शपथ पत्र दायर कर भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए थे। ये हमारा सपना है। इसे बीजेपी ही पूरा करेगी।

इसे भी पढ़ेः महाशिवरात्रि स्पेशलः 300 साल पुराने इस मंदिर में पूजा करने से हर मुराद होती है पूरी, शिवलिंग को हटाने के लिए सिंधिया राजवंश से लेकर अंग्रेजों तक ने कोशिश की लेकिन हिला तक नहीं पाए, तब कहलाए ‘अचलेश्वर महादेव’  

वहीं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि राम वन पथ गमन का प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार ने बनाया था। 17 साल की सरकार ने कभी कुछ नहीं किया। बीजेपी सरकार से कोई आज तक कोई श्रीलंका मे मौके पर नहीं गया। कमलनाथ सरकार में अध्यात्मिक मंत्री रहते हुए मैं खुद श्रीलंका गया था। राम के मुद्दे पर बीजेपी सिर्फ राजनीति करती है।

इसे भी पढ़ेः कर्ज के बोझ तले शिवराज सरकारः फिर से 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार, प्रदेश पर कुल ऋण पौने तीन लाख करोड़ पहुंचा, यह राज्य के कुल बजट से ज्यादा 

चित्रकूट और अमरकंटक से होगी रामपथ वन गमन के विकास की शुरुआत

बता दें कि  मध्य प्रदेश के भाग में रामपथ वन गमन के विकास की शुरुआत एक साथ चित्रकूट एवं अमरकंटक दोनों ओर से होगी। प्रस्तावित रामपथ वन गमन मार्ग चित्रकूट से प्रारंभ होकर सतना पन्ना अमानगंज, कटनी जबलपुर, मंडला, डिंडोरी शहडोल होते हुए अमरकंटक पर पूर्ण होगा।अध्यात्म विभाग के मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को रामपथ वन गमन विकास कार्यों की एजेंसी बनाया गया है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus