अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां सत्ता पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. शिवराज सरकार के लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की तर्ज पर कांग्रेस अब नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) लेकर आई है. जिसके जरिए कांग्रेस महिलाओं को साधने का काम करेगी. एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे. इसके लिए कांग्रेस चुनाव से पहले ही आगामी 9 मई से फॉर्म भरवाएगी.
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले के परासी विधानसभा क्षेत्र में 9 मई को महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा. जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस की इस योजना के लिए सभी महिलाएं पात्र होंगी. आवेदन पत्र में विकासखंड, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर लिया जाएगा. योजना के क्रियान्वयन के समय अलग से किसी भी महिला को आवेदन पत्र नहीं बनना पड़ेगा.
MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मानदेय: सरकार ने चुनाव से पहले पूरा किया वादा, आदेश जारी
चुनावी साल में आधी आबादी पर दांव
9 मई को अपने ही गृह क्षेत्र से कमलनाथ नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ का कहना है कि हम बड़ी योजना लेकर आ रहे हैं. जिसमें कोई भी महिला पात्र अपात्र नहीं रहेगी. हर महिला को 1500 दिए जाएंगे. चुनाव के पहले फ़ॉर्म भरवाए जाएंगे और खुद कमलानाथ इसकी शुरुआत कर रहे हैं.
गेम चेंजर साबित होगी योजना- कांग्रेस
अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि सरकार अपनी लाडली बहना योजना के ज़रिये सिर्फ़ छल रही है. हम अभी फॉर्म भरवा रहे है और सरकार आने पर योजना लागू करेंगे. बीजेपी के राज में सिर्फ़ महिला और बेटियाँ परेशान है. NCRB की आँकड़े बता रहे है कि प्रदेश में दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. महिलाओं के साथ सरकार धोखा कर रही है. हमारी योजना गेम चेंजर साबित होगी.
कांग्रेस की नई योजना पर बीजेपी का हमला
कांग्रेस की नई योजना पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ जी आप कांग्रेस पार्टी में नारियों का स्थान और सम्मान करना शुरू करवा दीजिए. कांग्रेस में ये शुरू हो जाएगा, तो अपने आप सम्मान सुनिश्चित हो जाएगा. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार नारी का अपमान करते हैं. गंदी अभद्र भाषा बोलते हैं. आप तो बंद करवा दी थी वहीं उपकार होगा. वो कुछ भी करते रहे हैं, उसका कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस कोई नई नवेली पार्टी नहीं है. कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण और उन्होंने क्या स्थान पार्टी में दिया है. ये देश बख़ूबी पहचानता और जानता है.
मप्र में 2 करोड़ 60 लाख से अधिक महिला मतदाता
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाताओं में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं. बीजेपी सरकार की लाडली लक्ष्मी बहना योजना के 23 से 60 साल की महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाना है. इसके खिलाफ विपक्ष नारी सम्मान योजना लेकर आ रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक