राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल को लेकर सियासत शुरू हो गई है। एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद ने अपने क्षेत्र में AIIMS की मांग की है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे लेकर कहा है कि सबसे ज्यादा खराब व्यवस्था बुंदेलखंड में है। इस वजह से वहां एम्स आना चाहिए।  

दलित परिवार को मंदिर जाने से रोका: वीडियो आया सामने, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दरअसल खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने खजुराहो में एम्स अस्पताल की मांग की है। वहीं उनकी इस मांग पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि बुंदेलखंड में एम्स आना ही चाहिए। देश में सबसे खराब स्वास्थ्य सुविधा बुंदेलखंड में है। पन्ना जिले के किसी भी तहसील में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है। 

200 झुग्गियों को हटाने का मामला: पीसी शर्मा ने नगर निगम के कारनामों की खोली पोल, कलेक्टर से की ये मांग  

वहीं बीजेपी ने भी इसे लेकर कहा है कि सरकार सबसे लिए काम करने में जुटी है। मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीर बदलने में लगी हैं। एम्स के आने से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और मिलेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m