शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दबंगों की गुंडागर्दी जारी है। प्रदेश के सीधी और शिवपुरी के बाद अब ग्वालियर में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। इस मामले पर कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग की है। वहीं होम मिनिस्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, ग्वालियर के डबरा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक का बदमाशों ने अपहरण कर चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट की। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक के चेहरे पर चप्पले बरसाते हुए उसे अपने तलवे चटवाए और खुद को युवक का बाप बुलवाता है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आरोपी ग्वालियर के डबरा के रहने वाले है। यह घटना ग्वालियर डबरा हाईवे की बताई जा रही है।

फिर शर्मसार हुआ MP, VIDEO: बदमाशों ने युवक का अपहरण कर चलती कार में की पिटाई, चटवाए तलवे

कांग्रेस ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा- मप्र में गुंडागर्दी जारी है, दलित-आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए। मामला गृह मंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा- डबरा वायरल वीडियो मामले में फरियादी करण गोस्वामी की तरफ़ से FIR थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 4 आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेंद्र गुर्जर ख़ोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण एवं मारपीट का क़ायम किया गया है। गोलू और सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पूर्व में 21.05.23 को मोहसीन और साथियों द्वारा गोलू और चेतन शर्मा के साथ मारपीट करना पाया गया है, जिसमें थाना डबरा में अपराध पंजीबद्ध होकर चालान हो गया है। उक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि यह मारपीट दो तरफा है पहले मोहसिन ने गोलू एवं साथियों को पीटा, तत्पश्चात गोलू एवं साथियों ने मोहसिन को मारा पीटा।

TI और हेड कांस्टेबल लाइन अटैच: विदिशा में छेड़छाड़-आत्महत्या मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई के दिए निर्देश, DIG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

उन्होंने आगे लिखा- भाजपा सरकार में कानून का राज चलता है। उक्त दोनों प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा चुकी है। दुर्भाग्य का विषय है कि अरुण यादव जी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बिना मामले का संज्ञान लिए, सतही और सनसनी फैलाने वाले ट्वीट कर मध्य प्रदेश को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं। यह साजिश मध्य प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

Adipurush controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत हुई, मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं

गृहमंत्री ने कही ये बात

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus