शब्बीर अहमद, कुमार इंदर, भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में सियासी जुबानी जंग जारी है। राजधानी भोपाल में जहां सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पोस्टर पर फोटो नहीं लगाने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ को लिखे पत्र पर तंज कसा है। वहीं जलबपुर के सांसद राकेश सिंह ने राहुल पर सियासी हमला बोला है।

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि चुनाव आते ही राहुल गांधी को याद हिंदुत्व आता है। चुनाव आते ही राहुल गांधी जनेऊ धारण कर लेते है। चुनाव खत्म होते ही कर हिंदू और हिंदूत्व को भूल जाते हैं। वहीं गांधी चौपाल पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि गांधी के नाम पर कांग्रेस ने देश में 58 साल तक राज किया है।कुछ नेताओं ने गांधी का सरनेम भी ले लिया, लेकिन गांधी के नाम की सिर्फ सियासत की है। गांधी जी को किसी ने घर घर तक पहुंचाने का काम तो सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है।

जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह

गांधी जी के प्रतीक चश्मे को स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूरे देश में पहुंचाया है। दिग्विजय सिंह के लेटर पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बैनर, पोस्टर में कद घट रहा इसलिए वो परेशान हैं। दिग्विजय सिंह का बैनर, पोस्टर में कद घट रहा इसलिए वो परेशान हैं।जब किसी भी नेता के बैनर, पोस्टर में स्थान कम हो तो यही कहेगा। दिग्विजय सिंह का कमलनाथ को बैनर को लेकर पत्र लिखना नई स्ट्रेटजी है।

भापोल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

इधर राजधानी भोपाल में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है। भोपाल से हारा हुआ व्यक्ति यदि यह कहे कि उसके पोस्टर नहीं लगाए तो उनमें अब थोड़ी सी नैतिकता आने लगी है। उन्हें अब पोस्टर लगाना भी नहीं चाहिए क्योंकि राजनीति में उनका स्थान अब बचा नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus