राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा को लेकर बैठक शुरू होने के पहले ही प्रदेश में सियासत होने लगी है। समीक्षा बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाए हैं।
वित्त मंत्री का ड्रग्स तस्करों के साथ फोटो
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- कृषि, राजस्व, सहकारिता, स्कूल और उच्च शिक्षा में गड़बड़ी और घोटालों पर सीएम क्या इस्तीफा लेंगे? सड़क और पुल धंसने पर पर क्या पीडब्ल्यूडी मंत्री का इस्तीफा लेंगे। स्मार्ट मीटर से हजारों का बिल आ रहा है, कमीशनबाजी के लिए क्या ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा लेंगे। कफ सिरप और एम वाय में हुई घटनाओं पर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे। वित्त मंत्री का ड्रग्स तस्करों के साथ फोटो आए, क्या उनसे पूछा गया।
बीजेपी नेता की दबंगईः वीरेंद्र पाठक के कार से युवक को कुचलने के प्रयास का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
मंत्री खुद कहे की मैं ईमानदार हूं
विधायकों का वेतन बढ़ने वाली है। 26 विभागों की सैलरी नहीं मिल पा रही है। बीजेपी के विधायकों को चुनौती है कि- बिना रिश्वत किसी कार्यकर्ता का काम करवाकर दिखाएं। महिला बाल विभाग में मंत्री पर खुद नियुक्ति में रिश्वत का आरोप लगाया है। कहा- अब कांग्रेस खुद भी विभागों की समीक्षा करेगी। मंत्री खुद कहे की मैं ईमानदार हूं। सारे मंत्री लूटने वाले हैं।
MP RTO का अजब गजब मामला: परिवहन आयुक्त के फर्जी साइन से विभागीय जांच बंद करने का आदेश जारी
जीतू के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल का पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सीएम के रिव्यू मीटिंग को लेकर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कहा- हमारी सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी है। यही कारण है के मुख्यमंत्री सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। कांग्रेस अगर जनता की इतनी हितैषी होती तो प्रदेश में उनकी सरकार होती। कांग्रेस की जब सरकार रही तब भी जनता का हित नहीं सोचती थी। हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है तभी हर बार जनता बीजेपी पर भरोसा जताती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

